Essay on My School in Hindi | मेरा स्कूल निबंध हिंदी में
Hindi Essay: आज हम Essay on My School in Hindi | मेरा स्कूल निबंध हिंदी में पढ़ेंगे । मेरा स्कूल पर लिखा यह निबंध (Mera School Nibandh) बच्चों (kids) जो class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे speech, Paragraph और Nibandh के रूप में भी प्रस्तुत कर सकते हैं. आओ पढ़ते हैं मेरा विद्यालय पर निबंध Essay of my school in Hindi is Important for all classes 5th to 12th.
मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi, Mera Vidyalaya par Nibandh Hindi mein)
भूमिका- विद्यालय विद्या का मंदिर है जहाँ विद्यार्थी ज्ञान का प्रकाश लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण प्रारम्भ करते हैं। यह ज्ञान का भंडार है जहां ज्ञान के रत्न हमेशा छात्रों के लिए मार्ग दर्शन करते है और छात्रों के जीवन को नई दिशा देते हैं। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे एक अच्छे स्कूल में जगह मिली। मैं इस विद्यालय की कितनी भी प्रशंसा करूं वह बहुत कम है गुणों के आधार पर कह तो ये एक आदर्श विद्यालय है.
स्कूल का स्थान और भवन – मेरे स्कूल का नाम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला है यह स्कूल एक बहुत ही खुले क्षेत्र में स्थापित है स्कूल के भवन बहुत ही आधुनिक प्रकार से बनाये गए है। स्कूल के भवन में 90-95 कमरे है जो की बहुत हवादार है ।हर कमरे में पंखे और कूलर छात्रों की सुविधा के लिए लगाए गए है। प्रत्येक कमरे में बच्चों की संख्या के अनुसार डेस्क हैं।
छात्र और शिक्षक – मेरे विद्यालय में लगभग दो हजार छात्र पढ़ते हैं। सभी छात्र पूर्ण वर्दी पहनकर स्कूल आते हैं। हमारे स्कूल में 60 शिक्षक पढ़ाते हैं।सभी शिक्षक बहुत मेहनती और अनुभवी हैं। उनकी मेहनत के कारण हर साल स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत आता है।
स्कूल प्रिंसिपल– मेरे स्कूल के प्रिंसिपल बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह एक अच्छे प्रबंधक भी हैं। वे बच्चों से बहुत प्यार करते हैं उनके शिक्षकों के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं। सभी शिक्षक उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनकी आज्ञा का पालन करते हैं लेकिन वह अनुशासन को लेकर बहुत सख्त हैं। उनकी आज्ञा के बिना कोई बच्चा इधर-उधर नहीं घूम सकता। उनके अनुशासन में सभी शिक्षक और बच्चे समय पर स्कूल पहुँचते हैं, वे भी स्कूल शुरू होने से पहले स्कूल पहुँच जाते हैं और बाकी सब के बाद ही घर जाते हैं। वे बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति हैं.
सुंदर फूलों का बगीचा और अन्य सुविधाएं– मेरे विद्यालय में एक बहुत ही सुंदर फूलों का बगीचा है। इसमें कई तरह के फूल लगाए गए हैं। बगीचे में पीने के पानी की एक बड़ी टंकी भी बनायीं गयी है । स्कूल के शौचालय भी बहुत साफ हैं। छात्रों की सुविधा के लिए प्रत्येक कक्षा के बहार पीने के पानी वाले कूलरों की सुविधा भी प्रदान की है.
पुस्तकालय– मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा पुस्तकालय है। इसमें अलग अलग विषयों की हजारों किताबें हैं। छात्र अपने खाली समय में पुस्तकालय में बैठ कर पढ़ते है । हमारे पुस्तकालय के प्रभारी ममता कुमारी जी है जिनको खुद भी पुस्तकों का काफी ज्ञान है.
विज्ञान और कंप्यूटर लैब – मेरे स्कूल की विज्ञान प्रयोगशाला काफी बड़ी है। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार के प्रयोग करने की सुविधा उपलब्ध है जिसका छात्र पूरा लाभ उठाते है। हमारे स्कूल की कंप्यूटर लैब भी बहुत बड़ी है। कंप्यूटर लैब में कम्प्यूटरों की संख्या भी काफी है, छात्र यहाँ कंप्यूटर का अध्ययन करते है।
हर क्षेत्र में अग्रणी – मेरे स्कूल में खेल कूद के लिए दो मैदान है। स्कूल के मैदान में तरह-तरह के खेल खेले जाते है। खेलकूद के क्षेत्र मे इन भी हमारे स्कूल के छात्रों ने हमारे स्कूल का नाम रोशन किया है । मेरा स्कूल अन्य सांस्कृतिक पहलुओं में भी बहुत उन्नत है। खेल के अलावा भी मेरे स्कूल ने संगीत प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं हर साल मेरे स्कूल के छात्र भाषा विभाग द्वारा आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं और अनेक पुरस्कार भी जीते है
मेरा विद्यालय मेरे लिए प्रकाश की वो किरण है जो हमेशा मुझे और मेरे स्कूल के सभी छात्रों के मार्ग को प्रकशित करता रहेगा । यह ज्ञान का प्रकाश फैलाता रहेगा और हमारे छात्रों के भविष्य को रोशन करता रहेगा है। इन्हीं गुणों के कारण मुझे मेरा विद्यालय बहुत अच्छा लगता है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मेरा विद्यालय सदैव प्रगति पर रहे। यह हमेशा अच्छी तरह से आगे बढ़े ताकि मेरे जैसे कई छात्र एक पढ़कर अपना जीवन बना सकें।मुझे अपने स्कूल पर बहुत गर्व है।
हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट में मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) हिन्दी में अच्छा लगा होगा। स्कूल के विद्यार्थी जो मेरी पाठशाला पर निबंध की खोज में हैं वे इस स्कूल पर सुंदर निबंध की मदद ले सकते हैं। यह मेरी पाठशाला या मेरा विद्यालय पर निबंध Essay on My School in Hindi Class 3, 4, 5, 6 , 7, 8 मे पूछा जा सकता है।
यहाँ क्लिक करके आप और भी लेख पढ़ सकते हैं