गुरुवार (Thursday) को करें ये उपाय, धन लाभ से लेकर नौकरी में तरक्की मिलने की है मान्यता
जीवन में कई बार तमाम मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन के बावजूद इंसान को वह नहीं मिलता जिसका वह हकदार होता है। इसलिए धन और सुख की कमी को दूर करने के लिए गुरुवार (Thursday) को कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।
हर किसी को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की जरूरत होती है, लेकिन धन हर किसी के पास टिकता भी नहीं। आर्थिक संकट सबसे बड़ा कष्ट होता है, इसलिए इस संकट को दूर करने के लिए गुरुवार को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। ये उपाय जीवन में आ रही आर्थिक परेशानियों को ही नहीं दूर करेंगें बल्कि इससे आपके घर में सुख-शांति और वैभव का भी वास होगा।
गुरुवार को भगवान बृहस्पति और विष्णु भगवान की पूजा की जाती है और इस दिन इन देवताओं को कुछ चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए जिससे आपके संकट दूर हो सकते हैं। तो आइए जानें की अगर आर्थिक संकट हो तो वह कौन से उपाय हैं जो काम आ सकते हैं।
गुरुवार (Thursday) के दिन करें ये काम
इस दिन ज्यादा से ज्यादा पीले रंग की चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। सुबह स्नान करने के बाद पीले रंग का वस्त्र धारण करें। इसके अलावा इस यदि आप व्रत रखते हैं तो पीले फलों का सेवन करें।
गुरुवार (Thursday) के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का जाप करने से धन-संपदा में तरक्की होती है।
गुरुवार (Thursday) के दिन विष्णु भगवान और लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी धन और वैभव के प्रतीक हैं। इस दिन बृहस्पतिवार की व्रत कथा भी पढ़ें। इससे दांपत्य जीवन सुखमय होता है और घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
गुरुवार (Thursday) को बृहस्पति देव को गुड़ जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से बृहस्पति देव के साथ-साथ सूर्य एवं मंगल ग्रह की भी कृपा आप पर बरसती है। गुरुवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ दान करना बेहद शुभ होता है. ऐसा करने से बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं और सारे बिगड़े काम बनते चले जाते हैं।
जो लोग आर्थिक संकट (Financial Problem) में फंसे हुए हैं, उन्हें गुरुवार (Thursday) को गुड़ का उपाय करना चाहिए. अगर आप आर्थिक परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो गुरुवार (Thursday) को सुबह नहाने के बाद केले के पेड़ की जड़ में चने की भीगी हुई दाल और थोड़ा सा गुड़ चढ़ा दें. पांच से सात गुरुवार यह उपाय करने से आर्थिक परेशानी खत्म हो जाती है।