Hindi Moral Story : विश्वास से बड़ा कुछ नहीं

hindi moral story

Hindi Moral Story Stories | विश्वास से बड़ा कुछ नहीं

hindi moral story
hindi moral story:विश्वास से बड़ा कुछ नहीं 

एक बार एक विमान दिल्ली से मेलबान जाने के लिए उड़ा विमान खचाखच भरा हुआ था। अभी विमान को उड़े एक घंटा भी नहीं गुजरा था कि विमान हिचकोले लेने लगा। एअर होस्टेस की आवाज सुनाई दी मौसम खराब है, आप सभी से अनुरोध है कि अपनी सीट बेल्ट बांध लें। लोगों में विशेषकर पहली बार हवाई सफर करने वालों में, थोड़ा दहशत का माहौल हो गया।

कुछ समय गुजरा था कि फिर एयर होस्टेस ने अनाउंस किया हमें खेद है कि मौसम के अधिक खराब होने के कारण नाश्ता नहीं पेश कर पाएंगे। इसी के साथ विमान बुरी तरह से हिचकोले लेने लगा। अब यात्रियों की हालत खराब होने लगी। इन सभी के बीच के एक सीट पर एक लगभग 12 साल की बच्ची अपना विडियो गेम खेल रही थी। उसके चेहरे पर मुस्कुराहट थी। उसके ऊपर आसपास के माहौल का कोई असर नहीं था। लेकिन विमान में कई लोग तो मंत्र जाप तक करने लगे।

थोड़ी देर में जोर से बिजली कड़कने की आवाज हुई। यह आवाज इतनी भयानक थी कि विमान के इंजन की आवाज़ भी उसमें खो गयी। अंदर बैठे यात्रियों को आवाज सुन कर लगा कि विमान शायद किसी चीज से टकराते हुए उसके बीच से आगे निकाल रह है। अब यात्रियों के चेहरे पर बेहद डर था और कइयों के घबराहट से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। कुछ समय में यात्रियों को ऐसा लगा को विमान का संतुलन बिगड़ गया है और अभी थोड़ी देर में क्रैश हो जाएगा। इन सभी हालातों में भी उस बच्ची के चेहरे पर भय या घबराहट के कोई भाव नहीं थे। खैर, थोड़ी देर बाद सब सामान्य हो गया।

जब विमान मेलबोर्न एयर पोर्ट पर उतरा तो एक व्यक्ति ने उस बच्ची से पूछा बेटा, हम सब लोग उस समय बहुत डर गए थे लेकिन तुम तो बहुत बहादुर निकली। हमने देखा कि तुम बिल्कुल नॉर्मल थी। बताओ क्या तुम्हें विमान में उस समय डर नहीं लगा? बच्ची ने मुस्कुराते हुए कहा- नहीं अंकल, मुझे बिल्कुल भी डर नहीं लगा क्योंकि इस विमान के पायलट मेरे पापा जी हैं और मैं जानती है कि वे मुझे किसी हाल में कुछ भी नहीं होने देंगे।

Read This Too: 33 Bodh Katha | हिंदी बोध कथा | Moral Stories in Hindi

Best Top Moral Stories in Hindi | Hindi Moral Stories for Kids | Short Stories with Moral 

इस वेबसाइट में हमने bodh katha in hindi का संकलन किया हुआ हैबच्चों को bodh katha moral story in hindi ज़रूर पढ़नी चाहिएँआपके लिए bodh katha in hindi with moral, bodh katha in hindi small, को जब आपपढ़ते हैं तो ज़िन्दगी में आपको बहुत सारी शिक्षा मिलती है.

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *