स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | 15 अगस्त पर निबंध | 15 August Essay in Hindi

INDEPENDENCE DAY Hindi Essay

Independence Day Essay in Hindi | स्वतन्त्रता-दिवस 15 अगस्त पर निबंध

In this post, we are providing information about Independence Day in Hindi. Short Essay on Independence Day in the Hindi Language, स्वतंत्रता दिवस पर निबंध Speech on Independence Day in Hindi for Class 5,6,7,8,9 and 10th CBSE, ICSE and State Board Students. 

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 2022 | INDEPENDENCE DAY ESSAY IN HINDI

राष्ट्रीय पर्व: बहुत पहले स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक ने अंग्रेज सरकार को सबक देते हुए कहा था कि ‘स्वतंत्रता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।’ मनुष्य तो क्या, पशु-पक्षी तक स्वतंत्र रहना पसन्द करते हैं । सो कई तरह के कष्ट सह, लोकमान्य तिलक की बात इस दिन पूरी हुई, यह स्वतंत्रता दिवस कहलाता है । यह दिन सारा राष्ट्र मिल कर मनाया करता है ।, इस कारण यह भारत का राष्ट्रीय पर्व माना जाता है।

किस दिन मनाते है: 15 अगस्त, सन् 1947 को देश ने अपनी खोई स्वतंत्रता फिर से प्राप्त की थी। उसी दिन से हर वर्ष यह राष्ट्रीय पर्व जहाँ भी भारतीय रहते हैं, वहाँ बड़े उत्साह से मनाया जाता है। आम आदमी इस दिन को केवल ’15 अगस्त’ भी कह देते हैं।

15 अगस्त मनाने का कारण: व्यापार करने की आज्ञा लेकर आए अंग्रेज़ों ने चालाकी से भारतवासियों में फूट डाल देश को अपना गुलाम बना लिया। गुलामी से छुटकारा पाकर स्वतंत्र होने के लिए सन् 1857 में पहली बार संघर्ष किया गया; पर सफलता न मिली। अंग्रेज़ पहले से ज्यादा अत्याचार करने लगे। यह देख अनेक देश-प्रेमी आगे आए। सभी के त्याग और बलिदान से, लम्बे संघर्ष से अन्त में देश स्वतंत्र हुआ। उस दिन 15 अगस्त तारीख थी । सो हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता-दिवस मनाया जाता है।

15 अगस्त मनाने का ढंग: स्वतंत्रता-दिवस मनाने का मुख्य आयोजन राजधानी दिल्ली के लाल किले पर किया जाता है। हर वर्ष प्रधानमंत्री लाल किले की दीवार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। । ध्वज को इक्कीस तोपें दाग कर सलामी दी जाती है। सभी तरह के सुरक्षा बल भी सलामी देते हैं। इस के बाद प्रधानमंत्री देश-विदेश नीति सम्बधी भाषण देते हैं। देश के बाकी भागों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, इसे सलामी दे कर यह दिन मनाया जाता है

15 अगस्त का महत्त्व और सन्देश: देश की जो स्वतंत्रता अनेक त्याग और बलिदान कर के पाई है, उसकी रक्षा करना सभी का कर्त्तव्य है । यह कर्त्तव्य शान्ति, प्रेम, भाईचारे और एकता से ही पूरा हो सकता है। यह सन्देश देने के कारण ही इसका महत्त्व है ।

Read This Too: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध | Swatantrata Diwas, Independence Day Speech,Essay, Bhashan in Hindi

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *