TECH NEWS: दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है और साथ ही इसकी सेल भी शुरू हो गई है। बीते साल की तरह कंपनी ने इस साल भी कुल चार मॉडल्स पेश किए हैं.
इनके नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं. एक तरफ फोन सेल पर है तो वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स की शिकायत कर रहे हैं. साथ ही लोग फोटो भी पोस्ट कर रहे है जो एप्पल की खराब Quality को दिखा रही है.
Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष में भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां
जानकारी मुताबिक सामने आया है कि यूजर्स ओवरहीटिंग की समस्या से परेशान हैं. कहा जा रहा है की ये समस्या चार्जिंग के दौरान लंबे समय तक यूज करने से हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार iPhone 15 Pro मॉडल्स लेटेस्ट A17 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च किए गए हैं जो TSMC के 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसी को देखते हुए अब कुछ लोगों का कहना है कि नए चिपसेट के कारण फोन ज्यादा हिट हो रहा है जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ओवरहीटिंग की समस्या थर्मल सिस्टम डिजाइन में किए गए कोम्प्रोमाईज़ के कारण हो सकती है।
यूजर्स का क्या कहना है?
यूजर्स ने बताया कि iPhone 15 Pro मॉडल्स टच करने पर बहुत गर्म फील हो रहे हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एप्पल सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से थर्मल समस्या का समाधान करेगा। अभी तक ये समस्या सिर्फ प्रो मॉडल्स में ही देखने को मिली है। अगर एप्पल इसे जल्द से जल्द फिक्स नहीं करता तो इससे कंपनी के सेल्स पर काफी इफेक्ट पस सकता है।
Morning Routine: सुबह के 10 ऐसे नियम जो आपका जीवन बदल देंगे
Thank you for joining us on this spiritual journey here at Sudhbudh. We hope this post has added value to your life, whether through Aarti, Chalisa, Astro Tips, Vastu Tips, Positive Life Mantras, Success Stories, Motivational Tales, or Health Tips. May your path be illuminated with wisdom, and your soul be enriched with peace. Until next time, stay inspired and keep seeking the divine within you.