19 तरीके इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के | 19 Ways To Increase Followers On Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके | 19 Ways To Increase Followers On Instagram In Hindi 

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के 19 तरीके | 19 Ways To Increase Followers On Instagram In Hindi |

Instagram Followers कैसे बढ़ाये(increase) करे Tips Trick हिंदी 2021

Table of Contents

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढायें ? How to increase follower on Instagram in Hindi ? आजकल ये सवाल सब के मन में हैं क्यों कि अब इंटरनेट भी एक दुनिया मानी जाती है और यहां पर भी लोकप्रिय होना हर कोई चाहता है। इसके साथ साथ आप इन social apps पर पैसे भी काम सकते हैं। instagram लगभग दुनिया भर में दूसरे नंबर का सोशल प्लेटफार्म है जहां लोग करोड़ों का कारोबार भी करते हैं . मेरी आपसे यही राय है कि आप भी इस प्लेटफार्म को बिज़नेस के लिए इस्तेमाल करें।

इंस्टाग्राम INSTAGRAM पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये? जब इस टॉपिक पर मैंने थोड़ी रिसर्च की तो कुछ ऐसे नतीजे निकले जिससे मैं इस काबिल हुआ कि आपकी instagram पर Follower बढ़ाने के बारे में आपकी मदद कर सकूँ।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #1 | Increase follower on Instagram in Hindi

#1. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए अच्छे कंटेंट की बेहद ज़रूरत है क्यों कि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपकी instagram profile 100 % देखी जाती है। अपने इंस्टाग्राम बायो (instagram bio) को short औऱ sweet बनाने के लिए Google की मदद ले सकते हैं। ये बहुत ही काम शब्दों की होती है इस लिए कोशिश रहे कि ये बहुत शानदार हो। आप इसमें famous instagram accounts की प्रोफाइल देखकर भी ideas ले सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #2 | instagram followers increase

#2. Instagram पर famous profiles को फॉलो करें इससे उनके एकाउंट में जब लोग उनके फॉलोवर को चेक करते हैं तो हो सकता है आपके प्रोफाइल intersting होने के कारण लोग आपको फॉलो करें। इसके इलावा  follow करने से आप भी उनकी Instagram posts से अपडेट रह सकते हैं। जिससे उनकी instagram tricks का भी कुछ आईडिया लगाया जा सकता है।  कुछ लोगों को Instagram Randomly Follow भी कीजिये लेकिन लिमिट में. इस से अगर आप 100 instagram accounts को फॉलो करते हो तो 15-20 accounts भी आपको Followback ज़रूर करेंगे। इसी के साथ साथ आप उनकी photos पर like औऱ comments भी करते रहें। ये आप randomly भी कर सकते हैं। (Pro tip)

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #3 |instagram par follower kaise badhaye apk

#3. किसी ऐसे एकाउंट की भी मदद ली जा सकती है जो instagaram पर बहुत famous हो। ऐसा आसान नही है पर आप किसी न किसी तरीके से ऐसा करवाना ही है। सीधा कहूँ तो आप अपना काम निकलवाईये जब तक की आप इंस्टागराम पर फेमस नही हो जाते।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #4 | instagram par followers kaise badhaye app 2021

#4. उन सब  instagarm verified accounts वालों की लिस्ट बनाये जो आपके एरिया या शहर में रहते हैं और उनसे मिलते हुए  photos अपनी instagram Account में पोस्ट करें याद रहे यहां हमने उनको tag ज़रूर करना है। इससे भी आपके follower बढ़ेंगे, और एक बात आप जब ऐसे लोगों के साथ सेल्फीज़ या फोटोज डालेंगे तो आपका भी standard बढ़ेगा और लोग आपको भी उसी तरह से Treat करेंगे जैसे एक Public Figure को करते हैं।          

instagram tip – Political Leaders on Instagram के साथ मिलना आसान रहता है।

किसी न किसी कारण से इन पब्लिक फिगर्स को मिलते रहें। इससे आपके संबंध भी बेढंगे और फॉलोवर्स भी।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #5 | instagram par follower kaise badhaye without app

#5. # Hashtag हैशटैग – instagram पर hashtags का भी बहुत महत्व है। ये instagram hashtags भी आपकी पोस्ट्स को काफी अच्छा exposure देतें हैं। hashtags को भी आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं और hashtags को भी आप instagram Search पर भी ढूंढ सकते हैं। काफी hashtags ऐसे हैं जिनके करोड़ों followers हैं। तो आप उन hashtags का भी अपनी relevent post के हिसाब से use कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #6 | instagram par follower kaise badhaye link

#6. अपने followers को wishes भेजते और पोस्ट करते रहें इससे वो आपके साथ Engage रहेंगे। उनको भी आप टैग कर सकते हैं instagram पर tag करने के लिए आप @username लिखें फिर पहला अक्षर टाइप करते ही नाम लिस्ट अपने आप आ जाएगी जिससे वो टैग हो जाएंगे।  Generate Best Hashtags – Click Here 

use Hashtags Like #india #motivation #Love #Quotes #instagood #fashion #art

TOP 10 INSTAGRAM HASHTAGS
TOP 10 INSTAGRAM HASHTAGS

सिर्फ अपने content से मैच करके ही hashtags का इस्तेमाल करें।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #7 | instagram follower badhane ke liye website

#7. Trending Topics on instagram को सर्च करके आप उससे रेलेवेंट कंटेंट को अपने account पर पोस्ट कर सकते हैं। रोज़ाना कोई न कोई नया ट्रेन्ड चलता ही रहता है। आप इसका अपने फॉलोवर्स को बढ़ाने में भी मदद ले सकते हैं। इसमे आपकी मदद गूगल ट्रेंड्स Google Trends कर सकता है इस टूल से आप अपनी पसंद का Latest Trend ढूंढ कर पोस्ट कर सकते हैं। लेकिन इन trendings का आप अगर फायदा लेना चाहते हो तो आपको चौकस रहना होगा सबसे पहले इन hot Topics पर पोस्ट डालनी होगी जिससे आप Search Engines पर भी आ सकते हैं। इस से भी आपको direct followers भी मिल सकते हैं।

Trending Topics on instagram
Trending Topics on instagram

कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिनपे आप काम कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #8 | instagram par followers kaise badhaye app 2020

#8. Target Base Marketing इससे आप खास ग्रुप को टारगेट कर सकते हैं जैसे कुछ लोग आर्ट को बहुत पसंद करते हैं कुछ लोग म्यूजिक को पसंद करते हैं इन लोगों के फेसबुक ग्रुप्स Facebook Groups में आप टारगेट कर सकते हैं। इनमे आपको इंटरनेशनल फॉलोवर्स (international followers) भी मिल सकते हैं। ये तरीका बहुत ही आसान भी है। यहाँ आप अपने इंस्टागराम की पोस्ट का लिंक शेयर करके फॉलोवर्स गेन कर सकते हैं। किसी Public figure की लाइव वीडियो में भी आप अपने instagram Profile Links को शेयर भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #9

#9. instagram पर facebook को लिंक करना या facebook से Direct Account बनाएं। जैसे ही आप फेसबुक का उपयोग करके इंस्टागराम पर एकाउंट बनाएंगे तो हमारे जो facebook Friends जो पहले से ही Insta पर होंगे उनको हमारा एकाउंट Insta Follow Suggestions में दिखने लग जाएगा। कुछ लोग जो हमारे फेसबुक पर फ्रेंडस हैं वो हमे 100% Follow या Follow Back करेंगे। इसके साथ साथ आपfacebook पर भी instagram profile का लिंक ज़रूर add करें और अपने जितने भी other Social media accounts हैं उन सब पर अपने insta profile की पोस्ट बना कर डाल दो जिससे सबको पता चल सके कि आप इंस्टागराम पर आ चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #10 | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लाइक कैसे बढ़ाए

#10. Blogger पर अपना ब्लॉग बनाएं बना हुआ है तो आप अपने follwers और readers को फॉलो करने के लिए कहें। इसके साथ ब्लॉग में भी सोशल लिंक विजेट Social Link Widget में अपना Instagram एकाउंट का Link Add ज़रूर करें। अगर youtube का चैनल है तो उसपे भी आप Videos के ज़रिये भी Instagram को Promote किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #11 | Instagram Followers Kaise badhaye 2020

#11. ये आपने सुना ही होगा कि “Content is king” instagram Account पर आप लोगों को Attract करने के लिए Engaging Captions का उपयोग कर सकते हैं। जितना जानदार कैप्शन या कंटेंट का आप instagram Post में इस्तेमाल होगा उतने लोग आपके एकाउंट की तरफ आकर्षित होंगे और आपको फॉलो करेंगे।

instagram पर आप Live भी होते रहें इसके लिए आप Instagram Live की मदद ले सकते हैं।

आप Stories भी शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #12 | instagram par real followers

#12. Insta पर कुछ accounts में debates भी होती ही रहती है इन डिबेट्स में आप भी हिस्सा ले सकते हो किन्तु इस बात का ध्यान रहे के debates positive होनी चाहिए। जैसे ही आप अपने विचार रखेंगे आपकी विचारधारा के लोग बिना किसी संकोच के आपको फॉलोवर बढ़ जाएंगे।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #13 | Instagram Par Follower Badhane ke Tarike 

#13. एक बात बेहद ही खास है वो है Post Quality मतलब Photo Quality या Video Content ये बिल्कुल Professional Edited हों। जिनको देखकर लोग प्रभावित हों और आपको follow कर सकें। इसके लिए आप Editing tools का इस्तेमाल कर सकते हैं

Editing Tools Like Kinemaster, Movie Maker and iMovie (Apple), etc. Some apps can be Purchased

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #14 | Instagram Par Follwers Kaise 

#14. किसी ऐसे स्थान की फोटो शेयर करो जहां बहुत से लोग जाते हों या जिनकी यादें उस Hill station या Tourist Place या college, School से जुड़ीं हुईं हो। जैसे ही आप पोस्ट या वीडियो शेयर करें उस लोकेशन  टैग (Location Tag) और Hashtag  डालना न भूलें।इससे users emotionally आपको पसंद करेंगे और आपको फॉलो करेंगे। उमीद है ये ट्रिक भी हमारे काम आएगी। Local Location Tag से आसपास के लोगों को भी आपकी पोस्ट Feed में Show होती है।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके (2)
जैसे ही आप पोस्ट या वीडियो शेयर करें उस लोकेशन टैग (Location Tag) और Hashtag डालना न भूलें।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स & लाइक कैसे बढ़ाये | How to Increase Followers and Likes on Instagram

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #15 

#15. Instagram Ads का इस्तेमाल करें 

जैसे कि मैंने आपको पहले ही कहा है कि आप INSTAGRAM को अपने BUSINESS GROW करने के लिए करें। सिर्फ लाइक्स या पोस्ट्स आपको कोई Finacial benefits नहीं देंगी। अगर आप insta को business brand के लिए उपयोग में लाएंगे तो आपको instagram ads की ज़रूरत पड़ेगी। ये एड्स same वैसी हैं हैं जैसे facebook ads है। अगर आप किसी पोस्ट पर ads चलाओगे तो इंस्टागराम अपने आप आपकी पोस्ट को औऱ लोगों तक पहुंचाएगा जिससे आपके फॉलोवर्स भी बढने की पूरी संभावना है। ये आपकी paid service होगी। ध्यान रहे पोस्ट ऐसी हो जिससे लोग आपकी प्रोफाइल को चेक करें या नोटिस करें।

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #16

#16. Instagram Managing Tool का इस्तेमाल।

ये एक ऐसा Tool है जिससे आप अपनी पोस्ट्स को update रख सकते हैं। आजकल सभी लोग अपने कामों में बिजी हैं तो संभव है कि हर समय instagram पर Regular active नही रहा जा सकता। तो इसका एक हल ये भी है कि आप instagram managing tool का इस्तेमाल करें। इसमे एक खास बात ये है कि आप अपनी पोस्ट को Automation पर लगा कर छोड़ सकते हैं या simple शब्दों में आप पोस्ट को Schedule post ऑप्शन का उपयोग करके insta पर अपलोड कर सकते हैं जब आप चाहें। काफी फेमस लोग Like Bollywood Celelbrities, Businessmen, या SportsMen ओर professional Companies भी इस टूल का इस्तेमाल करते हैं। समय की कमी के कारण वो अपने Free Time में इस tool पर Upload और Schedule कर देतें हैं जिससे वो अपने मनचाहे समय पर अपनी posts को upload कर सकते है।

This Professional Tools are Paid

कृपया ध्यान रखें कि ये टूल्स ज़्यादातर पेड होते हैं। अगर आप लेना चाहें तो ये कुछ softwares हैं जो आपकी मदद करेंगे। Like – Buffer, Hootsuite 

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #17

#17. आपको ये देखना है कि Best Day and Time for Getting More Engagement and Grow को से हैं इसके लिए मैं आपको कुछ suggestion दे रहा हुँ ऐसा देखा गया है के Instagram पर Best Timing for Post के लिए शाम 2:00 Pm से 6:00 pm तक काफी positive responses मिलते हैं। Research से पता चला है कि इस समय में instagram User काफी Active होतें हैं। 

  • #1. BEST DAYS – TUESDAY, WEDNESDAY, THURSDAY    
  • #2. BEST TIMES- 5-6 PM                                                       
  • #3. POSTS PER DAY – 2-3 POSTS (MORINING 8:00- 9:00 AM) (EVENING 5:00 PM TO 6:00 PM)

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #18

#18. ILLEGAL यानी गैरकानूनी ACTIVITIES से बचें। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो ये दावा करतें हैं कि हम instagram पर Followers बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे। वो आपको कुछ ऐसी apps, websites या tricks के बारे में बताएंगे जहां आपका instagram account कुछ ही minutes में हज़ारों फॉलोवर्स boost कर जाएंगे। इस बात का बिल्कुल ध्यान रखें कि ऐसी हरकतों से आपका instagram account ban भी हो सकता है और hack भी हो सकता है। इतना ही नही कई बार Instagram without any Warning Account suspend भी हो जाता है। कुछ Followers Boost apps भी हैं जो आपको instgram Id और password एंटर करके login डिटेल्स ले लेती हैं। उसके बाद वो आपके एकाउंट से लोगो को follow भी करते हैं जिसकी जानकारी आपको नही दी जाती। इन Fraud apps से एक और बहुत बड़ा नुकसान है और वो है आपकी Privacy से छेड़ छाड़ क्यों कि आपके एकाउंट में आपके family members भी होते हैं। चूंकि उनके पास आपकी लॉगिन डिटेल्स हैं तो वो कुछ गलत भी पोस्ट कर सकते हैं। तो इन fake Websites या Apps से बच कर ही रहें। अगर आपको instagram account से कहीं login भी करना पड़े तो सिर्फ “Trusted Websites पर ही ऐसा करें लेकिन सिर्फ बहुत ज़रूरत पड़ने पर। अपना password थोड़े टाइम में बदलते भी रहें।

Stay Safe on internet

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ने के तरीके #19 

#19. Day wise Hashtag का भी उपयोग करें . exmple के तौर पर अगर अपने sunday को पोस्ट डाली है तो #sundays #sunday #sundayfunday #sundayvibes #love #food #sundaymorning #weekend #music #family #sundaymood #smile #weekendvibes #nature #sunshine #photography #instagood #livemusic #summer #cocktails #fun #sundaymornings #photooftheday #selfie #life #sunset #sundayservice #familytime #motivation #bhfyp etc का इस्तेमाल करें।

  • Some Simple Tricks
  • Follow and Like Similar Accounts
  • Ask users to Tag a Friend
  • Host a Contest
  • try sometime funny things
  • Comment and Like Several Posts From the Same Niche.
  • Share your Knowledge and Experience.
  • Ask Questions

Conclusion – उम्मीद है आपको मेरी मेहनत की हुई पसंद आयी होगी मैं ये बिल्कुल दावा नही करता कि मुझे सम्पूर्ण जानकारी है। अगर कुछ आपके पास ideas हों तो आप नही कमैंट्स में लिख सकते हैं। अगर कोई सवाल हो तो वो भी आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।Sudhbudh को फॉलो करने के लिए आपका धनयवाद।

Topics इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढाये,जोश एप पर फोलोवर्स कैसे बढ़ाये,इंस्टाग्राम,इंस्टाग्राम स्टोरीज,इंस्टाग्राम क्या है,इंस्टाग्राम अकाउंट,इंस्टाग्राम कैसे यूज़ करे,instagram पर followers बढ़ाने का नया तरीका जाने हिंदी मे,instagram पर like और follower बढ़ाये बस 1 click में नया तरीका,how to increase instagram followers 2021,how to increase followers on instagram,get more instagram followers,get more instagram followers without following others,instagram followers

 

 

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *