Bitter Gourd Juice : करेले का जूस सेहत के साथ आपकी त्वचा के साथ साथ बालों के लिए भी फायदेमंद
करेला यानी बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। करेले में विटामिन बी1, बी2, बी3 और सी, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फोलेट, फॉस्फोरस, जिंक और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के विकास के लिए आवश्यक हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे करेले का जूस बालों को स्वस्थ बनाता है। करेले का रस बालों में लगाने के फायदे और इसका इस्तेमाल:
Health Benefits Of Bitter Gourd: करेला एक लाभकारी सब्जी है जिसका स्वाद थोड़ा कड़वा हो सकता है लेकिन इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर के साथ-साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। करेले की सब्जी पकाने और खाने के अलावा इसका जूस आपकी सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों की समस्याओं को भी दूर करने का काम करता है।
हालांकि, इस कड़वे स्वाद वाली सब्जी को आयुर्वेद में कई सालों से औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। करेले का जूस जहां डायबिटीज और अन्य बीमारियों में फायदेमंद होता है वहीं यह बालों को कई समस्याओं से भी बचाता है।
करेले का जूस बालों को स्वस्थ बनाता है। करेले का रस बालों में बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) लगाने के फायदे और इसका इस्तेमाल:
करेला बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) बालों की रूसी से राहत
बालों में डैंड्रफ एक आम समस्या है और इसके इलाज के लिए कई तरह के महंगे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपके बालों से डैंड्रफ दूर नहीं हो रहा है तो करेले की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इस करेले का एक टुकड़ा लें और इसे बालों और जड़ों पर मलें। आप चाहें तो इसके जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डैंड्रफ से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
करेला बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) बालों के झड़ने को रोकें
बालों को झड़ने से रोकने के लिए करेले का जूस भी फायदेमंद होता है। अगर बाल झड़ रहे हैं तो करेले के रस में शक्कर मिलाकर कुछ देर के लिए स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को धो लें। बालों के झड़ने की समस्या से काफी राहत मिलेगी क्योंकि करेले का जूस बालों की जड़ों को मजबूत करता है।
करेला बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) से बने चमकदार बाल
अगर बाल बेजान हो गए हैं या बाल रूखे हैं तो करेले की मदद से आप इसे स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। इसलिए करेले का जूस निकालकर हफ्ते में एक बार बालों में लगाएं और बालों को धो लें। इससे बेजान और रूखे बालों की समस्या से निजात मिलेगी और बाल चमकदार दिखने लगेंगे।
करेला बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) से बालों को बढ़ाएं
बालों को लम्बा करने के लिए बाजार में तरह-तरह के उत्पाद और दवाएं भी मौजूद हैं। लेकिन करेले की मदद से आप बिना केमिकल का इस्तेमाल किए बाल उगा सकते हैं। बालों की ग्रोथ के लिए आप करेले का रस बालों में लगा कर भी पी सकते हैं। दरअसल करेले में फोलिक एसिड होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देने में कारगर माना जाता है। इसके अलावा करेले का जूस ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है।
करेला बिटर गॉर्ड (Bitter Gourd) सफेद बालों के लिए उपयोगी
अगर आप अपने बालों पर करेले का ताजा रस लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में आपके बाल सफेद होना बंद हो जाएंगे। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो हफ्ते में एक बार करेले का जूस जरूर लगाएं।