मुल्तानी मिट्टी के 8 जबरदस्त फेस पैक, गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए जरूर अपनाएं यह फेस पैक

Multani Mitti Benefits : जानिए त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के जबरदस्त फायदे

Multani Mitti Benefits : जानिए त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी के जबरदस्त फायदे

Skin Tips : सुधबुध में आपका स्वागत है।आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी त्वचा की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाते हैं। इस कारण लोग अपनी त्वचा के लिए बाजार में उपलब्ध सौंदर्य प्रसाधन अपनाने को मजबूर हो रहे हैं जबकि हम अपने घर पर ही बहुत सस्ते में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करके अपनी त्वचा की संभाल कर सकते हैं बल्कि अपनी त्वचा को सुंदर व चमकदार भी बना सकते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि पहले के ज़माने मे, आज से सैकड़ो एवं हजारों साल पहले जब लोग नहाते थे तब तो कोई साबुन या शैम्पू या कोई क्रीम नहीं होता था। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस समय लोग नहाने मे मुल्तानी मिट्टी का ही प्रयोग करते थे और मुल्तानी मिट्टी से नहाने पर उनकी त्वचा नार्मल एवं खूबसूरत रहता था।

आइये जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे 

मुल्तानी मिट्टी अपनी एंटीसेप्टिक और प्राकृतिक गुणों के कारण प्राचीन काल से त्वचा और बालों के सौंदर्य के लिए प्रयोग की जा रही है। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे को हमेसा जवान लखती है। इसे लगाने से चेहरा में ताजगी और चमक आती है। और ये त्वचा के रंग को निखरती है।

मुल्तानी एक तरह की मिट्टी होती है, जिसमे बहुत सारे गुण होते हैं, जैसे : इसमें आयरन, सिलिका, मैग्‍नीशियम , कैल्शियम, क्‍वार्टज, डोलोमाइट और कैलसिसाइट जैसे प्राकृतिक उपयोगी तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का यह सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है।

मुल्तानी मिट्टी से बने आठ महत्वपूर्ण फेस पैक –

1. तेलीय त्वचा के लिए फेस पैक
2. सूखी त्वचा के लिए फेस पैक
3. मुँहासे के लिए फेस पैक
4. त्वचा कसाव के लिए और गोरा होने के लिए फेस पैक
5. सनबर्न त्वचा के लिए फेस पैक
6. साफ और चमकदार त्वचा के लिए फेस पैक
7. बेदाग और साफ त्वचा के लिए फेस पैक
8. त्वचा हाइड्रेटिंग के लिए फेस पैक

आप अगर प्रतिदिन मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते है नहाने के समय तो आपकी त्वचा हमेशा के लिए जवान रहती है और आपके चेहरे पर झुर्रिया नहीं आती है। अगर आपकी तेलीय त्वचा है और इसके कारण चेहरे पर मुँहासे एवं फुंसिया आने लगती है तो आपको मुल्तानी मिट्टी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे तैयार करें मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क:

मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 2 चम्मच दूध लें। मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाएं और एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाएं और चेहरा साफ कर लें। कुछ दिनों मे आपके चेहरे के पिपंल साफ हो जाएंगे।

कहाँ से मिलेगी मुल्तानी मिट्टी? 

यदि आप मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना चाहते है तो आपको यह बाजार मे आसानी से किसी मेडिकल शॉप या करियाना की दुकान पर मिल जाएगी जो 20 से 30 रुपए मे 100 ग्राम तक मिल जाएगी।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप पर शेयर करें। नई पोस्ट अपडेट के लिए सब्सक्राइब करना न भूलें।

यह भी पढ़ें 

Sudhbudh.com

इस वेबसाइट में ज्ञान का खजाना है जो अधिकांश ज्ञान और जानकारी प्रदान करता है जो किसी व्यक्ति के लिए खुद को सही ढंग से समझने और उनके आसपास की दुनिया को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। जीवन के बारे में आपको जो कुछ भी जानने की जरूरत है वह इस वेबसाइट में है, लगभग सब कुछ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *